Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 22 Sep 2021 12:42 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

अफगानिस्तान में तालिबान राज में हेरोइन की हो रही जमकर तस्करी, भारत पर खतरा


भारत में 21 हजार करोड़ की हेरोइन मिलने के बाद से सुरक्षा और तस्करी-रोधी एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। अधिकारियों ने कहा है कि इंटरनेशनल ड्रग माफिया भारत में हेरोइन भेजने के लिए बेताब है। हाल ही में गुजरात के मुद्रा पोर्ट से 3 हजार किलो हेरोइन जब्त की गई है जिसके बाद एजेंसियों ने यह आकलन लगाया है। एजेंसियों के अधिकारियों ने कहा है कि अफगानिस्तान पर तालिबान  का कब्जा होने के बाद से ड्रग माफिया में खलबली मच गई है और वे जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी अपना माल निकालने की कोशिशों में लगे हैं। यही कारण है कि इतनी बड़ी मात्रा में भारत के अंदर हेरोइन की तस्करी को अंजाम देने की कोशिश की गई।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) और गुजरात आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि अफगानिस्तान में पैदा की गई हेरोइन को भारत में भेजने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और इसके लिए तस्कर ईरान के रास्ते समुद्री रास्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं।