Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 2 Nov 2022 5:28 pm IST


ढाबे में शराब पीने और पिलाने पर चार का चालान


टिहरी :   प्रतापनगर क्षेत्र के विभिन्न मोटर मार्गों पर जगह-जगह गड्ढे बने होने के कारण वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने शीघ्र क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत की मांग की है। प्रतापनगर के स्थानीय निवासी यशपाल महर, प्रमोद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा के बावजूद प्रतापनगर क्षेत्र की सड़कों की हालत में कोई सुधार नहीं हो पाया है। बताया जगह-जगह सड़कों पर गड्ढे बने होने से लोगों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि इस संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा लोनिवि से कई बार सड़कों को ठीक दुरस्त करने की मांग की। लेकिन विभाग इस ध्यान देने को तैयार नहीं है। बताया कई सड़कों पर पैचवर्क का कार्य किया गया, लेकिन उसके बाद फिर से सड़कों की स्थिति खराब हो गई है। सड़कों के किनारे उगी झाड़ियों का कटान न किये जाने से हर समय दुर्घटना का खतरा बना है। दूसरी ओर स्थानीय निवासी रविन्द्र सिंह, कीर्ति सिंह, महिपाल सिंह, भगवान सिंह महर ने बताया कि माजफ गोल्डानी सड़क निर्माण से क्षतिग्रस्त हुये विभिन्न प्रकार की परिसंपत्तियों का तीन वर्ष बाद भी कस्तकारों को मुआवजा नहीं मिल पाया है।