Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 14 Jul 2022 4:47 pm IST


उत्तराखंड: संस्कृत विवि ने परीक्षा के लिए प्रदेश भर में बनाए 58 केंद्र


हरिद्वार : उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 58 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं एक अगस्त से शुरू होकर 13 अगस्त तक चलेंगी। छात्र-छात्राओं की सेमेस्टर परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित कराई जाएंगी।उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी ने बताया कि विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए प्रदेश में 58 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हरिद्वार शहर में 12 परीक्षा केंद्रों पर विभिन्न महाविद्यालयों की सेमेस्टर परीक्षाएं होंगी। हरिद्वार शहर और उसके आसपास उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय मुख्य परिसर सहित गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर, भगवानदास संस्कृत महाविद्यालय, निर्मल संस्कृत महाविद्यालय, ऋषिकुल विद्यापीठ संस्कृत महाविद्यालय, ऋषि संस्कृत महाविद्यालय खड़खड़ी, श्री साईं इंस्टीट्यूट हरिद्वार, देवेश्वरी योग विद्यापीठ हरिद्वार, चमनलाल महाविद्यालय लंढौरा, हरिओम सरस्वती डिग्री कॉलेज धनौरी को परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।