Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Feb 2023 3:27 pm IST


सीएम धामी की महत्वपूर्ण बैठक कल, 10 विभागों के अधिकारी देंगे प्रेजेंटेशन


विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 2023 का आगाज 22 अप्रैल से हो जाएगा. चारधाम यात्रा के मद्देनजर संबंधित सभी विभाग जोर शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में 21 फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. जिसमें संबंधित करीब 10 विभागों के अधिकारी यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर बृहद स्तर पर प्रेजेंटेशन देंगे. वहीं, चारधाम यात्रा से संबंधित बैठक को लेकर सभी विभागों ने कमर कस ली है.दरअसल, उत्तराखंड में चारधाम यात्रा आगामी 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही शुरू हो रही है. इसके बाद 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. लिहाजा, चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर तमाम विभाग अभी से व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 17 फरवरी को ही चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक करने वाले थे, लेकिन विभागों की तैयारियां पूरी न होने के चलते बैठक स्थगित कर दी गई थी.