गढ़ी कैंट बोर्ड के प्रेमनगर क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने का रास्ता साफ हुआ है। 75 करोड़ के इस सीवर लाइन प्रस्ताव को पीडी ऑफिस से हरी झंडी मिली है। अब प्रस्ताव डीजी ऑफिस दिल्ली भेजा जाना है ।
उम्मीद है कि वहां से भी प्रस्ताव को हरी झंडी मिलेगी । गढ़ी कैंट में सीवर लाइन बिछाने की मांग लंबे समय से चल रही है। लोगों की मांग पर कैंट बोर्ड ने गढ़ी और प्रेमनगर क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखा गया था।
बोर्ड बैठक में पास होने के बाद प्रस्ताव पीडी ऑफिस लखनऊ भेजा गया है । लखनऊ से प्रस्ताव को एप्रूवल मिला है।