ट्विटर पर मोदी बने सबसे लोकप्रिय नेता, फ़ॉलोअर्स की संख्या 7 करोड़
पीएम मोदी एक बार फिर ट्विटर पर सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं। माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट्स पर पीएम मोदी के फ़ॉलोअर्स की संख्या 7 करोड़ पहुंच गयी है। ट्विटर पर फ़ॉलोअर्स में हो रही बढ़ोतरी से साफ़ पता चलता है कि पीएम मोदी की लोकप्रियता ट्वीटर पर लगातार बढ़ती ही जा रही है। हालाँकि, पीएम मोदी से पहले ये रिकॉर्ड अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नाम था, जिनका ट्वीटर अकाउंट अब बंद कर दिया गया है।