Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 16 May 2023 6:00 pm IST


हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने सील किए कई अवैध निर्माण


हरिद्वार। जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण  विनय शंकर पाण्डेय के आदेश पर हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने, अवैध निर्माण को ढहाने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है। उसी सिलसिले में मंगलवार को भी अवैध निर्माण/कालोनी को सील करने की कार्रवाई की गयी। सचिव हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि आज  अप्पू वालिया द्वारा शनिदेव चौक से आगे, मातृ सदन रोड, जगजीतपुर हरिद्वार में अनाधिकृत रूप से विकसित की गई कालोनी, हितबद्ध व्यक्ति द्वारा नगर निगम डम्पिंग जोन से थोडा आगे, सराय रोड हरिद्वार में अनाधिकृत रूप से विकसित की गई कालोनी एवं मौ0 राशिद, रामानुज इंस्टीट्यूट के सामने, नवोदय नगर हरिद्वार में विकसित की गई कालोनी को अवर अभियंता आकाश जगूडी ,क्षेत्रीय सुपरवाईजर आशु, ललित कुमार, सतकुमार आदि प्राधिकरण स्टाफ के सील किया गया।