Read in App


• Tue, 21 May 2024 11:43 am IST


राज्य आंदोलनकारी मंच ने किया भगवान विश्वनाथ की डोली का जोरदार स्वागत


देहरादून। भगवान विश्वनाथ जगदीश शीला डोली 25 वें वर्ष में प्रवेश कर गई है। वहीं ये डोली राजधानी देहरादून के नगर निगम स्तिथ टाउन हॉल में पहुंची जहां पर एक विशेष कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद लोगों ने डोली का स्वागत किया और आशीर्वाद लिया। वहीं डोली लेकर पहुंचे यात्रा संयोजक व कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद मैथानी ने कहा कि विश्वनाथ जगदीश शीला डोली यात्रा पिछले 24 वर्षों से निकाली जा रही है और विश्व शांति की कामना के उद्देश्य को लेकर डोली यात्रा समूचे 13 जिलों में निकाली जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवों की भूमि रही है और देव संस्कृति की रक्षा करने और उत्तराखंड में चारों धामों के अलावा हजार धाम स्थापित हों। वहीं टपकेश्वर मंदिर के श्री 108 महंत कृष्णा गिरी महाराज भी डोली का आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह डोली यात्रा सनातन परंपरा और आने वाली पीढ़ी के लिए सीख है और समाज और जगत में विश्व कामना को लेकर इस यात्रा का आयोजन किया गया है।