साउथ फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड में अभिनय का जलवा बिखेर चुकीं एक्ट्रेस पूजा हेगड़े अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। एक्ट्रेस वेस्टर्न आउटफिट के साथ ही ट्रेडिशनल वियर में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं। फिलहाल पूजा अपनी साड़ी की तस्वीरों की वजह से इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
फैंस को उनका साड़ी लुक बेहद पसंद आ रहा है और वे पूजा की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। पूजा हेगड़े ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने भाई ऋषभ हेगडे की 'मैंगलोर वेडिंग' की एक सीरीज अपलोड की है।
बता दें कि उनके भाई ने लेडी लव शिवानी शेट्टी संग शादी रचाई है।इस मौके पर पूजा ने कांजीवरम साड़ी पहनी थी और बेहद खूबसूरत लग रही थीं। एक्ट्रेस ने अपने साड़ी लुक में जमकर पोज दिए। वहीं फैंस स्पेशल ओकेजन के लिए उनके ट्रेडिशनल लुक की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं।