Read in App

Rajesh Sharma
• Mon, 1 Nov 2021 7:52 pm IST


राज्य आंदोलनकारियों ने एमएनए को सौंपा ज्ञापन


 हरिद्वार। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मुख्य नगर आयुक्त से मुलाकात कर नगर निगम द्वारा स्थापित किए जा रहे वेंडिंग जोन में कुछ स्थान उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियों व उनके परिजनों के लिए आरक्षित किए जाने की मांग की है। समिति की और से इस संबंध में एक ज्ञापन भी एमएनए को सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने के दौरान समिति के जिला अध्यक्ष जेपी बड़ोनी व महामंत्री रामदेव मौर्य ने कहा कि राज्य गठन में योगदान करने वाले राज्य आंदोलनकारियों व उनके परिजनों के लिए प्रत्येक वेंडिंग जोन में कुछ स्थान सुरक्षित व आरक्षित किए जाएं। जिससे कि लघु व्यापार के कार्य में सक्रिय राज्य आंदोलनकारी और उनके परिजन अपना भरण-पोषण सम्मानजनक ढंग से करते हुए स्वरोजगार कर सकें। जेपी बड़ोनी व रामदेव मौर्य ने बताया कि नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने आश्वासन दिया है कि जो भी राज्य आंदोलनकारी लघु व्यापार के माध्यम से स्वरोजगार में सक्रिय हैं। उनका सर्वे रिपोर्ट के अनुसार संज्ञान लेकर आवंटन की प्रक्रिया में उचित स्थान दिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में विनोद डंड्रियाल, आनंद सिंह नेगी, भीमसेन रावत शामिल रहे।