जोशीमठ में लगातार भू धंसाव की घटना के बाद लोगों को अपने आशियाने छोड़कर अन्यत्र शरण लेनी पड़ रही है. साथ ही लोगों को अब अपने भविष्य की भी चिंता सताने लगी है. कई लोगों ने अपनी जिंदगी भर की कमाई घर बनाने में खर्च कर दी है. अचानक भू धंसाव की जद में मकान आने से उन्हें आशियाना छोड़ना पड़ रहा है. वहीं ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि जोशीमठ को बचाने के लिए धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में ऐसे हालात पैदा हो गये हैं कि जगह-जगह दरारें पड़ने लगी हैं, जो प्रदेश के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं