Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 5 Oct 2021 8:17 am IST


रुड़की में जगह-जगह प्रभु श्रीराम की लीलाओं का मंचन शुरू


रुड़की: शिक्षानगरी में जगह-जगह प्रभु श्रीराम की लीलाओं का मंचन शुरू हो गया है। श्री सनातन धर्म सभा रामनगर, श्री रामलीला समिति बीटीगंज, गढ़वाल सभा समेत अन्य समितियों की ओर से रामलीला की शुरुआत कर दी गई है। वहीं रामलीला का आनंद लेने के लिए दर्शक भी काफी संख्या में पहुंच रहे हैं।

रुड़की के रामनगर में श्री सनातन धर्म सभा की ओर से आयोजित डिजिटल रामलीला का उद्घाटन नगर विधायक प्रदीप बत्रा, महापौर गौरव गोयल एवं पूर्व राज्यमंत्री मनोहर लाल शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कोरोना महामारी के कारण इस साल समिति की ओर से डिजिटल रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को संस्कृति से जोड़े रखने के लिए इस प्रकार के आयोजन आवश्यक हैं। अभिभावकों को बच्चों को रामलीला दिखाने के लिए मंच स्थल पर अवश्य लाना चाहिए ताकि बच्चे यहां से कुछ अच्छा सीखकर जाएं। महापौर गौरव गोयल ने कहा कि भगवान राम का जीवन हम सबके लिए आदर्श हैं।