Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 6 Jun 2023 5:49 pm IST


कर्णप्रयाग आपदा प्रभावितों का तहसील प्रदर्शन


चमोली : नगर पालिका के बहुगुणानगर के आपदा प्रभावितों ने सोमवार को तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रभावितों ने जोशीमठ की तर्ज पर पुनर्वास एवं विस्थापन की मांग की। आपदा प्रभावितों ने कहा कि यदि 15 दिनों में सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो प्रभावित बड़ा आंदोलन करेंगे।सोमवार सुबह बहुगुणानगर के आपदा प्रभावित मंडी समिति परिसर में एकत्र हुए। यहां से प्रदर्शन करते हुए वाहनों के माध्यम से प्रभावित तहसील पहुंचे। यहां प्रदर्शन और सभा में प्रभावितों ने कहा कि पिछले करीब दो साल से बहुगुणानगर में तीन दर्जन से अधिक मकान धंस रहे हैं। यहां तक कई बार के निरीक्षण में प्रशासन और सरकार के मंत्रियों ने भी माना कि बहुगुणानगर में प्रभावित घर रहने लायक नहीं हैं। बावजूद सरकार और शासन ने प्रभावितों का पुनर्वास नहीं किया है। करीब एक घंटे तक हुए प्रदर्शन के बाद प्रभावितों ने एसडीएम कमलेश मेहता के माध्यम से सीएम को ज्ञापन प्रेषित किया। एसडीएम कमलेश मेहता ने प्रदर्शन कारियों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। प्रदर्शन करने वालों में पुष्कर सिंह रावत, नारायण दत्त रतूड़ी, संतोष कुमार, हरिराम, भगवती प्रसाद, इंद्रा देवी, संतोष कुमार, देवराज रावत, सुभाष रावत सहित अन्य मौजूद थे।