Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 23 Oct 2021 5:25 pm IST

जन-समस्या

पिथौरागढ़ में नशा मुक्ति को लेकर बच्चों की वाद-विवाद प्रतियोगिता


पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत बच्चों को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता कराई। प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुलिस लाइन में नशे के प्रति जागरूक करने के लिए बच्चों की वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई। वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी राकेश चंद्र, पिथौरागढ़ महाविद्यालय की हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. नीलाक्षी जोशी ने बच्चों को नशे के दुष्परिणाम बताए। इस दौरान बच्चों ने नशा मुक्ति विषय पर अपने विचार प्रस्तुत कर इससे दूर रहने का संकल्प लिया। प्रतियोगिता में संजू चिलकोटिया ने पहला, लतिका पाटनी ने दूसरा व क्षितिज जोशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक नरेंद्र कुमार आर्या, ऊषा उप्रेती, योगेश पांडे, शालिनी सहित कई लोग शामिल रहे।