चंपावत-बाराकोट ब्लॉक के पड़ासूसेरा गांव की अस्थि कैंसर से जूझ रही छात्रा ज्योति अधिकारी (15) का सोमवार से देहरादून के जोलीग्रांट अस्पताल में इलाज शुरू हो गया है। अमर उजाला के पांच जून के अंक में यह खबर ‘कर्ज लेकर 2.05 लाख का इलाज, नतीजा शून्य’ शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। खबर प्रकाशित होने के बाद आयुष्मान योजना के जिला समन्वयक मनोज पांडेय ने राज्य प्रभारी से संपर्क कर निशुल्क इलाज की व्यवस्था कराई। अस्थि कैंसर से पीड़ित दसवीं की छात्रा ज्योति अधिकारी के इलाज के लिए परिजनों को अब कर्ज नहीं लेना पड़ेगा।