Read in App


• Thu, 31 Dec 2020 2:06 pm IST


सुबह से प्रमुख चौराहों पर मुस्तैद दिखी पुलिस


देहरादून। थर्टी फर्स्ट को लेकर पुलिस आज सुबह से मुस्तैद है। प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात है। जो ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित कर रहे हैं। इस बार हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर है। कोरोना के बढ़ रहे मामले को देखते हुए पुलिस ने बड़े सभी तरह के आयोजन पर पूरी तरह से बैन लगा दिए हैं। अगर इसका कोई उलंघन करता है तो कारवाई होगी। दोपहर के समय घंटाघर, दिलाराम, बल्लूपुर, कैंट चौक आदि चौराहे पर पुलिस फोर्स ड्यूटी करते हुए नजर आई। इन रूटों से होकर काफी गाड़ियां मसूरी की ओर जा रही है। इधर, एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने सभी पर्यटकों से थर्टी फर्स्ट और नए साल एक निश्चित दायरे में रहकर मनाने की अपील की।