DevBhoomi Insider Desk • Wed, 9 Oct 2024 1:18 pm IST
3100 फीट की ऊंचाई पर मोर की मौजूदगी से पर्यावरण वैज्ञानि हैरान
देहरादून: तराई के इलाकों में मोर मिलना आम बात है, लेकिन उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मोर दिखना किसी कौतूहल से कम नहीं है. जी हां, करीब 3100 फीट की ऊंचाई तक मोर पहुंच गया है. इस मोर को देखने के बाद वन्यजीव विशेषज्ञ भी हैरान हैं तो पर्यावरण वैज्ञानिकों को भी चौंका कर रख दिया है. आमतौर पर निचले जंगलों या गर्म इलाकों में पाए जाने वाला मोर इतनी ऊंचाई में शायद पहले कभी देखा गया हो, लेकिन पहाड़ों में मोर का दिखना चर्चाओं का विषय बन गया है.