Read in App


• Wed, 14 Jul 2021 9:10 am IST


ऑनलाइन शिक्षा में परेशानी है तो पीएम ई विद्या चैनल है बेहतर विकल्प


बागेश्वर(शंकर पांडेय)। कोरोना काल में विद्यालय बंद होने के बाद ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा तो मिला लेकिन प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर नेटवर्क की समस्या होने से पढ़ाई बाधित हो रही है। ऐसी परिस्थितियों में प्रधानमंत्री ई विद्या टीवी चैनल पढ़ने का बेहतर विकल्प बन रहे हैं। सप्ताह के सातों दिन, चौबीस घंटे चलने वाले इन 12 टीवी चैनलों में देश के प्रतिष्ठित शिक्षक विषय वस्तु तैयार करते हैं। दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में भी इनके माध्यम से बेहतर शिक्षा प्राप्त की जा सकती है।