Read in App


• Wed, 31 Jul 2024 4:37 pm IST


चमोली के सगर गांव में होगा मां चंडिका की दिवारा यात्रा का आयोजन, 4 अगस्त को बंद रहेंगे गांव जाने वाले पैदल मार्ग


चमोली : अगस्त माह में मां चंडिका की दिवारा यात्रा का आयोजन होना है। इसलिए क्षेत्र की खुशहाली के लिए आयोजन से पूर्व गांव में सीमा बंधन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके तहत 4 अगस्त को सुबह आठ बजे से 5 अगस्त सुबह 8 बजे तक सगर गांव को जोड़ने वाले सभी पैदल रास्ते बंद रहेंगे।गांव में बाहरी लोगों का आना प्रतिबंधित रहेगा। इसलिए तृतीय केदार तुंगनाथ, अनसूया और रुद्रनाथ मंदिर जाने वाले श्रद्धालु भी दूसरे रास्तों से होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। मां चंडिका दिवारा समिति सगर के अध्यक्ष जगमोहन सिंह बिष्ट ने बताया कि अगस्त माह में मां चंडिका की दिवारा यात्रा आयोजित की जा रही है।इससे पूर्व क्षेत्र की खुशहाली के लिए सीधा बंधन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। सीमा बंधन के दौरान एक दिन क्षेत्र में मानवीय आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी।