Read in App

Rajesh Sharma
• Wed, 24 Nov 2021 9:21 am IST


अवैध खनन के खिलाफ छापे कई वाहन सीज


 हरिद्वार। जिला प्रशासन ने अवैध खनन पर बड़ी कार्यवाही करते हुए एक जेसीबी और 6 ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया है । वही खनन पट्टे को बंद करा दिया है और पीलर के बाहर खनन माफिया द्वारा किया गया अवैध खनन की नापतोल की जा रही है उसके बाद पेनल्टी भी लगाई जाएगी। बता दें कि श्यामपुर क्षेत्र के मीठी बेरी गांव में रवासन नदी में रिवर ट्रेनिंग के नाम पर खनन किया जा रहा था ।जिसमें पोकलैंड और जेसीबी जैसी बड़ी-बड़ी मशीनों से नदी का सीना चीर कर खनन किया जा रहा था जिसकी लगातार जिला प्रशासन को शिकायत मिल रही थी। आज जिला प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध खनन पर कार्यवाही की है पिलर बंदी के बाहर खनन कर रहे एक जेसीबी और छ ट्रेक्टर ट्रॉली को पकड़ कर सीज कर दिया गया है। इसके साथ ही पट्टे को बंद करा दिया गया है। खनन माफिया द्वारा किए गए अवैध खनन की पैमाइश की जा रही है एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि अवैध खनन की नापतोल करके पेनल्टी के लिए जिला अधिकारी को रिपोर्ट भेजी जाएगी।