Read in App


• Thu, 4 Jul 2024 2:07 pm IST


सहस्त्रताल ट्रैक हादसा : ट्रैकिंग संबंधी SOP को लेकर समिति ने अभी तक नहीं दिए कोई सुझाव


बीते चार जून को  पर खराब मौसम के कारण नौ ट्रैकर्स की मौत मृत्यु हो गई थी। इसमें कर्नाटक और महाराष्ट्र के ट्रैकर्स शामिल थे। उसके बाद उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश में हलचल मच गई थी।जिला प्रशासन की ओर से आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए ट्रैकिंग एजेंसी की सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई। उसके बाद मुख्य सचिव की ओर से गढ़वाल आयुक्त को मामले की जांच के आदेश देकर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए थे।वहीं डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने सीडीओ की अध्यक्षता में एक टीम गठित कर एसओपी जारी करने के लिए सुझाव देने के लिए आदेश जारी किए थे। उसके बाद करीब एक माह का समय हो गया है। समिति ने अभी तक एसओपी जारी करने को लेकर कोई सुझाव नहीं दिए हैं।इससे यही सवाल उठते हैं कि क्या कोई घटना गठित होने पर ही कुछ दिन के लिए कार्रवाई की बात की जाएगी। डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट का कहना है कि एसओपी जारी करने को लेकर समिति की बैठक हो चुकी है। जल्द ही सुझाव आते ही एसओपी जारी की जाएगी।