Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 6 May 2022 12:25 pm IST

राजनीति

कांग्रेस आज घोषित कर सकती है चंपावत उपचुनाव का प्रत्याशी, हरीश रावत प्रदेश की वित्तीय स्थिति से चिंतित


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश की खराब हो चुकी वित्तीय स्थिति को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला है. हरीश रावत ने कहा है कि प्रदेश की वित्तीय स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि कर्मचारियों की तनख्वाह देने के लिए भी सरकार के पास पैसा नहीं है. ऐसे हालात में भी केंद्र की तरफ से राज्य सरकार की मदद नहीं की जा रही है, जो चिंताजनक है. वहीं, हरीश रावत ने कहा है कि आज कांग्रेस चंपावत उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है. हरीश रावत ने कहा कि आने वाले दिनों में अगर हालात इसी तरह के रहे तो प्रदेश की स्थिति काफी खराब हो जाएगी. सरकारी कर्मचारियों को तनख्वाह भी नहीं मिल पाएगी. अगर व्यवस्था इसी तरह से चलती रही तो राज्य के लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. राज्य सरकार भी इस समस्या को लेकर कोई मथन नहीं कर रही है. वहीं, चंपावत उपचुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने कांग्रेस मजबूत प्रत्याशी उतारेगी. उम्मीद है कि आज पार्टी चंपावत उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दे. क्योंकि अभी नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई है.