उत्तरकाशी-जनपद उत्तरकाशी की सबसे बड़ी सदन जिला पंचायत में आज बैठक की गई गयी। लेकिन जिला पंचायत में पिछले 6माह से करोड़ो का भ्रष्टाचार की जांच चल रही है। जिलाधिकारी की जांच रिपोर्ट में भी भ्रष्टाचार की पुष्टि हुई है।ऐसे में जिला पंचायत सदन बैठक होने से हंगामे दार रहा। कई बार जिला पंचायत सदस्यों में तू तू में में भी देखने को मिली। लगभग दर्जन भर सदस्यों ने जिला पंचायत बैठक का बहिस्कार कर जम कर धरना प्रदर्शन किया।देखें उत्तरकाशी से दिग्वीर बिष्ट की यह खास रिपोर्ट