चंपावत: चम्पावत में अभियंता दिवस की खासा धूम देखने को मिली। इस दौरान लोनिवि में संगठन के जिलाध्यक्ष अभियंता बिजेंद्र सुयाल की अध्यक्षता में हुई विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने विचार रखे। साथ ही यह संकल्प भी लिया कि वे महान इंजीनियर डॉ. विश्वेश्वरैया के दिखाए पद पर चलेंगे। उनके चित्र पर माला भी अर्पण की गई थी। खास बात यह भी रही कि अभियंता दिवस में कईं कार्यक्रमों के साथ ही रक्तगान भी आयोजित किया गया था।