Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 12 Mar 2022 8:30 pm IST


पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में मतदाताओं का गुस्सा, करीब 8 लाख ने दबाया नोटा


 पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले करीब आठ लाख मतदाताओं ने 'उपरोक्त में से कोई नहीं' अथवा नोटा का विकल्प चुना. चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है. सबसे ज्यादा यूपी में और सबसे कम नोटा मणिपुर में दबाया गया. राजनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण माने जाने वाले उत्तर प्रदेश, जिसमें सबसे अधिक 403 विधानसभा सीटें हैं, वहां 6,21,186 मतदाताओं (0.7 प्रतिशत) ने ईवीएम में नोटा विकल्प का बटन दबाया. वहीं, पंजाब में 1,10,308 मतदाता (0.9 प्रतिशत) ने नोटा का विकल्प चुना. मणिपुर में कुल मतदाताओं में से 10,349 (0.6 प्रतिशत) ने नोटा विकल्प का इस्तेमाल किया. इसी तरह गोवा में 10,629 मतदाताओं (1.1 फीसदी) ने इस विकल्प का इस्तेमाल किया. उत्तराखंड में करीब 45 हजार से ज्यादा ने नोटा दबाया. कुल मिलाकर पांच राज्यों में 7,99,302 मतदाताओं ने इस विकल्प को चुना.