Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 18 May 2022 5:54 pm IST


गंगोत्री धाम के पंजीकरण केंद्र में पसरा सन्नाटा, जानिए कारण


उत्तरकाशी: बिना पंजीकरण वाले यात्रियों को धामों के दर्शन से रोके जाने के बाद चारधाम में यात्रियों की आमद पहले से कुछ कम हो गई है। उत्तरकाशी में गंगोत्री धाम के प्रमुख यात्रा पड़ाव हीना में बनाए गए पंजीकरण चेक पोस्ट खाली नजर आया। कुछ दिन पहले हीना में पंजीकरण के लिए यात्रियों की बड़ी भारी भीड़ जुटी रही, लेकिन बुधवार को यहां सन्नाटा देखने को मिला। हालांकि ऑनलाइन पंजीकरण कराने वाले यात्रियों के आने का सिलसिला जारी रहा। इसके साथ ही हीना में अब 60 और उससे अधिक उम्र के श्रद्धालुओं का मेडिकल कैंप में नियमित रूप से चेकअप किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने चारधाम यात्रा व्यवस्था में बदलाव करते हुए धामों में बिना पंजीकरण वाले यात्रियों दर्शन से रोकने का निर्णय लिया है। इसके चलते तीर्थयात्रियों को चारधाम के प्रवेश द्वार ऋषिकेश में ही रोका जा रहा है। इसका सीधा असर धामों में यात्रियों की संख्या पड़ा है। कुछ दिन पहले तक गंगोत्री धाम के लिए हीना रजिस्ट्रेशन केंद्र में बड़ी संख्या में यात्री पंजीकरण करवाने पहुंच रहे थे और लंबी कतारें देखने को मिल रही थी, लेकिन अब यहां सन्नाटा छाया है। बहुत कम संख्या में यात्री पंजीकरण करवाने यहां पहुंच रहे हैं। हीना स्वास्थ्य कैंप में पहुंच रहे यात्रियों का नियमित रूप से चेकअप भी जारी है।