Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 14 Feb 2022 12:12 pm IST

मनोरंजन

नवाजुद्दीन और नुपुर की फिल्म 'नूरानी चेहरा' की शूटिंग शुरू


14 फरवरी यानि वैलेंटाइन्स डे के बेहद खास मौके पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नुपुर सैनन की अनूठी लव स्टोरी वाली फिल्म 'नूरानी चेहरा' की शूटिंग शुरू हो रही है। आपको बता दें की यह फिल्म एक मजेदार कॉमेडी फिल्म है जिसके जरिए लोगों को उनकी शख्सियत से जुड़े एक अहम पहलू को लेकर सामाजिक संदेश देने की कोशिश की जाएगी। वहीं फिल्म के निर्माताओं ने आज फ़िल्म के ऐलान के साथ ही इसका एक मजेदार टीजर पोस्टर भी जारी किया । इसके चलते अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी कहते हैं, "कोई दिखने में कैसा है, यह देखनेवाले शख़्स के नज़रिए की बात होती है। यह लोगों को एक अहम संदेश देगी कि किसी शख़्स के बाहरी पहनावे व दिखावे पर ना जाएं। इसे लेकर हर किसी की अपनी-अपनी धारणाएं होती हैं।" नवाज कहते हैं, "यूरोप में लोग उन्हें देखकर हैंडसम कहते हैं, मगर भारत में खूबसूरती का पैमाना अलग होता है।" लोगों की राय की परवाह किये बगैर वे कहते हैं कि ऐसे में भारत में एक अभिनेता के तौर पर उन्हें कामयाब और लोकप्रिय होने से पहले काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने इस तरह की सभी बाधाओं को पार कर अपनी एक अलग जगह बनाई है।"