आज विश्व कप 2023 के 40वें मैच में इंग्लैंड का सामना नीदरलैंड से है। यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड की टीम पहले ही विश्व कप से बाहर हो चुकी है। वहीं, नीदरलैंड की टीम फिलहाल दावेदारी में तो है, लेकिन उसका सामना इंग्लैंड के बाद भारत से है। मैच की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अब तक इंग्लैंड के छह विकट झटक चुके हैं। बता दें कि इंग्लैंड को छठा झटका मोईन अली के रूप में लगा। वह 36वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गए। मोईन अली को आर्यन दत्त ने बास डी लीडे के हाथों कैच कराया। इंग्लैंड ने 37 ओवर में छह विकेट पर 200 रन बना लिए हैं। बेन स्टोक्स 40 और क्रिस वोक्स चार रन बनाकर नाबाद हैं।