Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 17 Sep 2024 5:42 pm IST


इंटक ने विभिन्न मांगों को लेकर 18 को सचिवालय कूच किए जाने का किया ऐलान



देहरादून: राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक से जुड़ी सभी यूनियनों ने 18 सितंबर को सचिवालय कूच किए जाने का ऐलान किया है. इंटक प्रदेश अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट ने बताया अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस से संबंधित सभी यूनियने इस दिन प्रदर्शन करके राज्यपाल और मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपेंगी.
हीरा सिंह बिष्ट ने कहा अन्य राज्यों के कर्मचारियों की तरह प्रदेश में भी पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाए. प्रत्येक कर्मचारी को सेवा काल में न्यूनतम तीन पदोन्नति की व्यवस्था भी सरकार सुनिश्चित करे. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार रक्षा कारखानों, एफआरआई, सर्वे ऑफ़ इंडिया, भेल हरिद्वार जैसे गौरवशाली प्रतिष्ठानों को बाहरी कंपनियों को सौंपने और उनकी सैकड़ो एकड़ भूमि को ठिकाने लगाने की तैयारी कर रही है. कुछ अधिकारियों और राजनेताओं की तरफ से किये जा रहे इस षड्यंत्र पर तत्काल रोक लगनी चाहिए. उन्होंने राज्य में कार्यरत आशाओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और भोजन माताओं को राज्य कर्मचारी घोषित किए जाने की मांग की है. हीरा सिंह बिष्ट ने केदारनाथ मंदिर में सोने की परत मामले में सीबीआइ से जांच कराते हुए दोषियों को दंडित किए जाने की भी मांग की. उन्होंने कहा 18 सितंबर को कर्मचारियों, महिलाओं बेरोजगारों की आवाज को बुलंद करने के लिए इंटक ने सचिवालय घेराव का आह्वान किया है.