Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 2 Nov 2021 1:04 pm IST

नेशनल

अनिल देशमुख के बाद अब उपमुख्यमंत्री पर गिरी गाज , संपत्ती जब्त


अनिल देशमुख के बाद अब महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता अजित पवार पर आयकर विभाग ने शिकंजा कसा है । आपको बता दें आयकर विभाग ने अजीत पवार से जुड़ी 5 संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दे दिया है । इन संपत्तियों की कीमत करीब 1000 करोड़ रुपए बताई जा रही है । बता दे अजित पवार के परिवार और उनसे जुड़ी ये संपत्तियां कई शहरों में है । जानकारी के अनुसार कुर्क होने वाली है संपत्तियां साउथ दिल्ली, गोवा में बताई जा रही हैं । खबरों की मानें तो अजीत पवार को अगले 90 दिनों में यह साबित करना होगा कि जब संपत्ति या अज्ञात एवं अवैध राशि से नहीं खरीदी गई है । इसके अलावा जांच एजेंसी की जांच जब तक जारी रहेगी तब तक उपमुख्यमंत्री इन संपत्तियों को नहीं बेच सकते हैं । अजित पवार पर आरोप है कि उनके पास अवैध संपत्ति है लिहाजा केंद्र एजेंसी इन आरोपों की जांच में जुटी है ।