Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 28 Jan 2022 8:00 am IST


कोरोनाकाल में विधि की परीक्षा हो आनलाइन हो


देहरादून : डीएवी पीजी कालेज विधि संकाय के छात्र-छात्राओं ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सेमेस्टर परीक्षाएं आनलाइन माध्यम से करने की मांग की है। इस संदर्भ में बुधवार को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के परीक्षा नियंत्रक को पत्र भेजा।

डीएवी कालेज विधि संकाय प्रतिनिधि वर्षा धीमान ने बताया कि कालेज में 31 जनवरी से 17 फरवरी तक विधि के विभिन्न सेमेस्टरों की आफलाइन परीक्षाएं निर्धारित हैं। लेकिन प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में आफलाइन परीक्षा करवाना खतरनाक साबित हो सकता है। उत्तराखंड में दिनोंदिन मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसे देखते विवि परीक्षा आयोजित करने के तीन विकल्पों पर विचार करे। जिनमें आनलाइन परीक्षा आयोजित करना। परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न व बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते परीक्षा तिथि कुछ समय के लिए टालने का अनुरोध किया गया है। छात्रों इस सदंर्भ में कालेज के प्राचार्य डा.अजय सक्सेना को भी यह ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने कहा कि लंबे समय से इस संबंध में मांग की जा रही है, लेकिन उनकी मांग को अनदेखा किया जा रहा है, जिससे छात्रों ने रोष बना हुआ है। कहा कि छात्रहित में निर्णय लेते हुए इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई की जाए।