Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 14 Apr 2022 1:33 pm IST


लोक कला और संस्कृति बचाने आगे आए युवा


प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति समूचे विश्व को आकर्षित करती है, लेकिन युवा वर्ग अपनी संस्कृति से दूर होते जा रहे है।विधायक नेगी ने ग्राम पंचायत भरपूर में उत्तराखंड संस्कृति विभाग द्वारा अनुसूचित जाति उप योजना के अंतर्गत 13 लाख 93 हजार की लागत से बने संस्कृति भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह संस्कृति भवन के निकट भविष्य में क्षेत्र के संस्कृति प्रेमियों के लिए बेहतर मार्गदर्शक के रूप में कार्य करेगा। विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुरारी लाल खंडवाल ने कहा कि संस्कृति भवन में क्षेत्र के संगीत और वाद्य यंत्र प्रेमियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। लोक गायक गिरीश चौडियाटा ने कहा कि संस्कृति नवोदित लोक संस्कृतिक कर्मियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रीता राणा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आनंद रावत, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सब्बल सिंह राणा, राजेंद्र सजवाण, मनीष कुकरेती, रमेश बगियाल, विजय रांगड, राजेंद्र बोरा, मनभावन बगियाल, जय सिंह चौहान, राजेश रावत, प्रमोद नेगी, चंद्रमोहन रावत, चंदन लाल आदि मौजूद थे।