Read in App


• Fri, 4 Jun 2021 7:28 pm IST


प्रसव, ऑपरेशन में बेहतर स्थिति लेकिन रेफर केस में नहीं आया सुधार


टिहरी-पीपीपी मोड में संचालित हो रहे जिला अस्पताल टिहरी में संसाधन बढ़ने के बावजूद मरीजों को रेफर किए जाने का सिलसिला नहीं थम रहा है। जिला अस्पताल से जारी किए आंकड़ों के मुताबिक पीपीपी मोड में अस्पताल के संचालित होने से पहले वर्ष 2019 में जिला अस्पताल से 507 मरीज रेफर किए गए। जबकि पीपीपी मोड में जाने के बाद जिला अस्पताल से वर्ष 2020 में 480 मरीज, जबकि 2021 में अभी तक 263 मरीज रेफर किए गए हैं। हैरानी की बात ये है पीपीपी मोड में जाने के बाद अस्पताल में संसाधन और चिकित्सकों की संख्या बढ़ने के बाद भी रेफर केस में कमी नहीं आ रही है। वहीं, अस्पताल में प्रसव और अत्याधुनिक जांच के मामले में बहुत सुधार आया है।