Read in App


• Mon, 5 Apr 2021 10:39 am IST


द्वाराहाट क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार, तीन किमी दूर से ढो रहे पानी


अल्मोड़ा-विकासखंड के सभी क्षेत्रों में पानी का हाहाकार मचा हुआ है। हर घर नल-हर घर जल के तहत गांवों में लाइनें तो बिछा दी गईं, लेकिन पानी की कोई व्यवस्था न होने से पूर्व में स्टैंड पोस्ट से मिलने वाला पानी भी अब नहीं मिल रहा है। इधर कफड़ा, छबीसा, मासर के ग्रामीण विगत एक माह से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। यहां के ग्रामीण तीन-तीन किलोमीटर दूर से पानी ढो रहे हैं।
गांव के बुजुर्ग विपिन चंद्र पाठक, हंसादत्त जोशी, घनानंद बिष्ट आदि भी तीन-तीन किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर हैं। ग्राम पंचायत छबीसा के प्रधान दिनेश कुमार, मासर प्रधान हेमा देवी सहित ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग के अभियंता पहले तो फोन नहीं उठाते हैं, यदि उठा लिया तो बहाना बनाते हैं कि क्षेत्र में पानी का टैंकर भेजने के लिए बजट आवंटित नहीं हुआ है।