Read in App


• Mon, 14 Jun 2021 5:16 pm IST


मानसून ने दी दस्तक,चमोली सहित आठ जिलों में बारिश का अलर्ट


उत्तरकाशी-मानसून उत्तराखंड पहुंच गया है। मौसम विभाग ने दक्षिण पश्चिम मानसून के तय वक्त से करीब एक हफ्ते पहले उत्तराखंड पहुंचने की घोषणा कर दी है। इससे राज्य के सभी जिलों में में बारिश का सिलसिला तेज होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने भी राज्य में अगले पांच दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।  मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में मानसून का प्रवेश कुमाऊं वाले छोर से हुआ। पूरे प्रदेश पर इसका प्रभाव छा गया है। विभाग ने आशंका जताई कि सोमवार को पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। राज्य के कई अन्य क्षेत्रों में बिजली चमकने और हल्की बारिश की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में 40 किलोमीटर तक की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है। मौसम विभाग ने बताया-15 जून को नैनीताल, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।  16 जून को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। 17 जून को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत जिलों में बारिश की संभावना है।