Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 19 Feb 2022 5:09 pm IST


चिलियानौला पालिका के स्थायी कार्यालय का निर्माण कार्य शुरू


रानीखेत (अल्मोड़ा)। चिलियानौला नगर पालिका को तीन साल बाद अब अपना कार्यालय मिलने जा रहा है। यहां हैड़ाखान मंदिर के सामने वाली भूमि पर 2.27 करोड़ रुपये की लागत से कार्यालय का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। शीघ्र ही कार्यालय के अस्तित्व में आने की उम्मीद है। बता दें कि कार्यालय अभी तक प्राथमिक शिक्षक भवन के कमरे में अस्थायी रूप से संचालित हो रहा है। चिलियानौला नगर पालिका की घोषणा 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने की थी। इसके पीछे मंशा यह थी कि रानीखेत कैंट की नोटिफाइड सिविल एरिया को पालिका में शामिल कर इसे बड़ी नगर पालिका बनाया जाय, लेकिन रानीखेत का मामला अभी तक रक्षा मंत्रालय में लंबित है। 2018 में चिलियानौला नगर पालिका अस्तित्व में आ गई।