Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 12 Feb 2022 4:03 pm IST


देश की सीमाएं भाजपा सरकार में ही है सुरक्षित : राजनाथ


केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घनसाली, गजा और गौचर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश की सीमाएं भाजपा सरकार में ही सुरक्षित है। कहा कि उत्तराखंड देवभूमि के सर्वाधिक लोग देश की सीमाओं पर मातृभूमि की रक्षा कर रहे हैं, लेकिन सेना की ओर आतंकवाद पर की जानी वाले कार्रवाई और सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस समेत अन्य विपक्ष दल सबूत मांगते हैं। कहा कि राज्य में फिर से भाजपा की सरकार बनते ही प्रत्येक जिले में एक-एक मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। शुक्रवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घनसाली में भाजपा प्रत्याशी शक्ति लाल शाह के समर्थन में वोट मांगे। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में विपक्ष सो रहा था, तब पीएम मोदी ने कोई भूखा न सोए। इसके लिए निशुल्क अन्न योजना चलाई थी। सवा सौ करोड़ देशवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए फ्री वैक्सीनेशन कराया। कहा कि 2022 में भाजपा सरकार बनते ही हरिद्वार को योग की अंतरराष्ट्रीय राजधानी बनाने, किसान सम्मान निधि 6 हजार से 12 हजार करने, ब्लॉक स्तर पर कृषि मंडी खोलने, हर जिले में सचल चिकित्सालय, प्रत्येक जिला अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा, बीपीएल परिवार के मुखिया को 3 हजार रुपये की अतिरिक्त राशि, प्रदेश में 45 नए टूरिज्म स्पॉट बनाए जाएंगे।