Read in App


• Thu, 24 Jun 2021 11:48 am IST


देहरादून में आधार सेवा केंद्र खुला, रोजाना 500 लोग करा सकेंगे काम


देहरादून। आधार बनवाने और इसमें बदलाव करवाने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे दूनवासियों के लिए अच्छी खबर है। कोविड कर्फ्यू में रियायत मिलने के बाद आधार सेवा केंद्र दोबारा खुल गया है। हालांकि, अभी यहां एक दिन में 500 व्यक्तियों का काम ही किया जाएगा। इसके लिए भी संबंधित व्यक्ति को पहले आधार की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर अप्वाइंटमेंट लेना होगा। देहरादून जिले में एकमात्र आधार सेवा केंद्र दून शहर में जीएमएस रोड पर है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर शुरू होने पर जिले में कर्फ्यू लागू हुआ तो आधार सेवा केंद्र भी बंद हो गया था। आमतौर पर यहां रोजाना पांच सौ से ज्यादा लोग आधार बनवाने या उससे संबंधित अन्य काम के लिए पहुंचते थे। ऐसे में डेढ़ माह तक केंद्र बंद रहने से हजारों व्यक्तियों के काम अटक गए थे। फिलहाल आधार सेवा केंद्र जिले में लागू कोविड गाइडलाइन के अनुसार सप्ताह में पांच दिन (सोमवार से शुक्रवार) सुबह साढ़े आठ बजे से शाम पांच बजे तक खुलेगा। केंद्र में कोरोना संक्रमण से बचाव का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।