Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 17 Sep 2021 2:41 pm IST


सरोट गांव के पांच मकानों के पास पहुंचा पानी, दहशत


कंडीसौड़: टिहरी झील के बढ़ते जलस्तर के कारण झील से सटे गांवों में रहने वाले ग्रामीणों की नींद उड़ गई है। थौलधार ब्लाक के सरोट गांव में पांच परिवारों के मकानों के पास पानी आने से ग्रामीण दहशत में हैं।

टिहरी बांध झील का जलस्तर 828 मीटर से ऊपर होने के बाद थौलधार ब्लाक के ग्राम सरोट में स्थिति खतरनाक बन गई है। ग्राम प्रधान रेशमा देवी ने बताया कि धीरजलाल, प्यारु लाल, दौलत सिंह, गोकुल, भागीरथू लाल आदि के आंगन के नीचे पानी आ गया है। खड़ी चट्टान पर गांव बसा हुआ है, ऐसे में अगर भूस्खलन या कोई अन्य प्राकृतिक आपदा आ गई तो बड़ा नुकसान हो सकता है। गांव के लगभग 75 परिवारों को हरिद्वार में कृषि भूमि आवंटित की गई है, लेकिन ग्रामीणों को मकानों का प्रतिकर नहीं मिला है। इसके कारण ग्रामीण गांव में ही रहने को मजबूर हैं।