Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 9 Aug 2022 6:46 pm IST


17 अगस्त को दयारा बुग्याल में मनाया जाएगा बटर फेस्टिवल, CM धामी और महाराज होंगे चीफ गेस्ट


देवभूमि की संस्कृति और विरासत अपने आप में अनूठी है. इसकी झलक यहां के लोक पर्वों पर अक्सर देखने को मिल जाती है. उत्तराखंड में कोई देव पूजा हो या त्योहार, उसे हमेशा प्रकृति से जोड़कर मनाया जाता है. इसी तरह कोरोना काल के 2 साल बाद अगस्त महीने में रैथल के ग्रामीण दयारा बुग्याल में पारंपरिक व ऐतिहासिक बटर फेस्टिवल यानी अंढूडी उत्सव का आयोजन करने जा रहे हैं. 17 अगस्त को आयोजित होने वाले पारंपरिक उत्सव में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इस बार फेस्टिवल में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर महोत्सव का आयोजन कर आजादी के जश्न पर दूध, मट्ठा और मक्खन से होली मनाई जाएगी. इस बार 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित दयारा बुग्याल में 15 अगस्त को तिरंगा फहराया जाएगा.