Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 14 Jan 2023 1:14 pm IST


मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का आरोप, UGC एंटी रैगिंग हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज


राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में फिर से एक बार रैगिंग का मामला सामने आया है. पूरे मामले में एंटी रैगिंग हेल्पलाइन में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई है. रैगिंग का मामला सामने आते ही मेडिकल कॉलेज प्रशासन हरकत में आ गया है. पूरे मामले में मेडिकल कॉलेज प्रशासन एंटी रैगिंग कमेटी के साथ बैठक है. फिलहाल मेडिकल कॉलेज प्रशासन रैगिंग जैसी बात से फिलहाल मना कर रहा है.हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में रैकिंग का आरोप: मेडिकल कॉलेज के पीजी प्रथम वर्ष के छात्रों ने सीनियर्स पर 24 घंटे काम कराने के साथ ही गाली-गलौज का आरोप लगाया है. कॉलेज में एक विभाग के पीजी प्रथम वर्ष के छात्रों ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी है. छात्रों ने अपने सीनियरों पर आरोप लगाया है कि हमसे 24 घंटे काम कराया जाता है. सोने भी नहीं दिया जाता है. वहीं काम नहीं करने पर गाली-गलौज की जाती है.