Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 19 Mar 2022 4:45 pm IST

जन-समस्या

सरकारी तंत्र की लापरवाही से दिव्यांग छात्रों के सामने खाने का संकट


उत्तरकाशी: सरकारी तंत्र की लापरवाही के कारण तुनाल्का स्थिति आवासीय विद्यालय में 50 दृष्टिविहीन दिव्यांग छात्र-छात्राओं के सामने खाने का संकट पैदा हो गया है। राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान की ओर से मिलने वाली धनराशि एक वर्ष से नहीं मिल पाई है। विजय पब्लिक स्कूल दृष्टि दिव्यांग छात्रावास तुनाल्का नौगांव उत्तरकाशी की संस्थापक विजयलक्ष्मी बिजल्वाण जोशी ने कहा कि वर्ष 2021-22 का अनुदान नहीं आया है। एक वर्ष से 50 दृष्टिविहीन दिव्यांग छात्र-छात्राओं की शिक्षा और भरण पोषण वह किसी तरह से कर रही है। अपने कई परिचितों से उन्होंने ऋण भी लिया है। लेकिन, छात्रावास में बच्चों का खाना, दूध, फल, कपड़े, साबुन सहित छात्रावास में स्टाफ के वेतन के लिए उनके पास अब कोई धनराशि नहीं है।  उन्होंने राज्य सरकार से लेकर दो बार पीएमओ को भी पत्र लिखा है। लेकिन, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।