पत्नी को बॉयफ्रेंड के साथ मौज-मस्ती करने से क्या रोका पत्नी ने पति को एक दो नहीं बल्कि 28 बार जेल की हवा खिला दी। पति को 28 बार थाने में बंद करा दिया। यहां तक कि सास और बच्चों पर भी अत्याचार करती थी।
पत्नी की यातनाओं से परेशान पति कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। पति ने कोर्ट में गुहार लगाई जिसके बाद पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड के खिलाफ धौलपुर कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया जा सका है। टाउन चौकी प्रभारी वीरेंद्र शर्मा के मुताबिक, युवक की पत्नी घर खर्च के पैसे जुए में उड़ा देती थी और बॉयफ्रेंड के साथ मौज मस्ती करने में खर्च करती थी।
पीड़ित पति ने खुद उसकी पत्नी को बॉयफ्रेंड से अश्लील बातें करते हुए पकड़ा है। और विरोध करने पर पत्नी उसे थाने में बंद करा देती है। पीड़ित युवक को उसकी पत्नी 28 बार हवालात की हवा खिला चुकी है। यहां तक कि पत्नी मां बौर बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट भी करती है।