Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 17 Feb 2023 3:33 pm IST


एलएचबी कोच के साथ चलेंगी देहरादून से चलने वाली ट्रेनें, बड़े पैमाने पर चल रहा निर्माण


देहरादून : देहरादून से चलने वाली ट्रेनें जल्द लिंक हाफमेन बुश (एलएचबी) कोच के साथ चलेंगी। रेलवे बड़े पैमाने पर इन कोच का निर्माण कर रहा है।जैसे-जैसे एलएचबी कोच उपलब्ध होते जाएंगे, दून से चलने वाली ट्रेनों में इन्हें लगाया जाएगा। अभी तक ये ट्रेनें इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आइसीएफ) के कोच के साथ चलती थीं। एलएचबी कोच इनकी अपेक्षा ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक हैं।बीते दिनों देहरादून रेलवे स्टेशन के निरीक्षण पर आए मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एलएचबी कोच का निर्माण चल रहा है। देहरादून ए श्रेणी स्टेशनों में शामिल है, जैसे-जैसे एलएचबी कोच उपलब्ध होते जाएंगे, इन्हें ट्रेनों के साथ जोड़ा जाएगा।बताया कि इंदौरी, उज्जैनी व जनशताब्दी एक्सप्रेस में ट्रायल के तौर पर एलएचबी कोच लगाए गए थे। जिनसे यात्रियों का फीडबैक लिया गया। यात्रियों के बेहतर फीडबैक के बाद जल्द अन्य ट्रेनों में भी एलएचबी कोच लगाए जाएंगे।