Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 21 Oct 2022 4:21 pm IST


खेती में नई तकनीकियों के समावेश से किसानों की बढ़ेगी आय : डॉ. रावत


पंतनगर : देश में पंतनगर का किसान मेला एक ऐसा मेला है जिसमें किसान नई तकनीकियों की जानकारी के लिए आतुर रहता है। पंतनगर विवि का हरित क्रांति में अहम योगदान रहा है। किसान अपनी फसलों में यदि नई तकनीकियों का प्रयोग करे तो अपनी आय में वृद्धि कर सकता है। यह बात भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सलाहकार डॉ. एके रावत ने बतौर मुख्य अतिथि पंतनगर के चार दिवसीय किसान मेले का समापन करते हुए कही।गांधी हॉल में आयोजित समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में लालकुआं विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि देश ही नहीं विदेशों में भी इस किसान मेले की ख्याति है जो कि विवि के वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत व लगन का परिणाम है। कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने मेले में आए सभी स्टॉल धारकों को बधाई दी जिनके सहयोग से इस किसान मेले को सफल बनाया जा सका है।इससे पूर्व चार दिवसीय 112वें किसान मेले के बारे में निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने विस्तृत जानकारी आगंतुकों को दी.