Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 17 Jan 2023 11:59 am IST

अंतरराष्ट्रीय

भारतीय मूल की प्रतिष्ठित वकील हरमीत ढिल्लन का बड़ा आरोप, मुझपर हो रहे हैं कट्टर धार्मिक हमले...


अमेरिका में भारतीय मूल की प्रतिष्ठित वकील हरमीत ढिल्लन, रिपब्लिकन नेशनल कमेटी यानि RNC की चेयरवूमन पद की रेस में हैं। 

लेकिन इसी बीच हरमीत ढिल्लन का चौकाने वाला बयान सामने आया है। दरअसल, ढिल्लन ने आरोप लगाया है कि, उनकी सिख धर्म में आस्था के चलते उन्हें भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है। रिपब्लिकन नेता उन पर कट्टर हमले कर रहे हैं।

ढिल्लन ने कहा कि, ऐसे हमलों से डरने वाली नहीं हूं अपनी लड़ाई जारी रखूंगी। बता दें कि, कैलिफोर्निया रिपब्लिकन पार्टी की पूर्व सह-अध्यक्ष हरमीत ढिल्लन रिपब्लिकन नेशनल कमेटी की चेयरवूमन पद का चुनाव लड़ रही हैं। इस पद के लिए हरमीत ढिल्लन का मुकाबला रोना मैक्डैनियल से होगा। 

बता दें कि, रिपब्लिकन नेशनल कमेटी के चेयरपर्सन का चुनाव आगामी 27 जनवरी को होना है। रिपब्लिकिन नेशनल कमेटी एक राजनीतिक कमेटी है, जो कि अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी की गवर्निंग बॉडी है। रिपब्लिकन पार्टी को बतौर ब्रांड प्रमोट करना और पार्टी के फंड इकट्ठा करना और चुनावी रणनीति बनाने का काम करती है।