Read in App


• Mon, 28 Jun 2021 12:59 pm IST


गंगोरी पुल पर तीन घंटे बंद रही आवाजाही


उत्तरकाशी-गंगोत्री हाईवे पर गंगोरी पुल पर रविवार को तीन घंटे वाहनों की आवाजाही बंद रही। इस दौरान बीआरओ की ओर से पुल का सामान्य अनुरक्षण (मेंटेनेंस) का काम पूरा किया गया, जिसमें पुल पर लगी प्लेटों के नट बोल्ट चेक किए गए। वर्ष 2012 में असीगंगा नदी में आई बाढ़ में गंगोरी पुल टूट गया था, जिसके बाद यहां बीआरओ ने बेली ब्रिज का निर्माण किया, जो वर्ष 2017-18 में दो बार ओवरलोड ट्रकों की आवाजाही के दौरान टूटा। इसके बाद यहां देश का पहला न्यू जनरेशन ब्रिज (प्रोटेबल मोड्यूलर) बनाया गया। बीआरओ पुल टूटने की घटनाओं के बाद से ही पुलों की सामान्य मेंटेनेंस को लेकर गंभीर है। रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में बीआरओ ने सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक गंगोरी पुल पर वाहनों की आवाजाही बंद रखकर सामान्य मेंटेनेंस काम पूरा किया। इसमें पुल पर लगी प्लेटों को खोलकर प्रत्येक नट-बोल्ट को चेक किया गया। मेंटेनेंस काम पूरा होने के बाद दोपहर बाद पुल पर वाहनों की आवाजाही बहाल हुई। बीआरओ के कमान अधिकारी मेजर अवनीश शर्मा ने बताया कि यह सामान्य अनुरक्षण था, जो हर शनिवार को किया जाता है। इस बार पुल के मध्य की प्लेटों को चेक करने के लिए वाहनों की आवाजाही रोकी गई।