Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 7 Mar 2022 12:09 pm IST


एथलेटिक्स, बैडमिंटन और कबड्डी के लिए चयन ट्रायल आठ को


अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स, बैडमिंटन और कबड्डी के लिए चयन ट्रायल आठ मार्च को होगा। स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में होने वाले इस ट्रायल में महिला व पुरुष वर्ग के जिला स्तरीय खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी जयवीर सिंह रावत ने बताया कि खेल विभाग चमोली की ओर से प्रदेश के शासकीय अधिकारी और कर्मचारी खिलाड़ियों का चयन/ट्रायल किया जाना है। आठ मार्च सुबह दस बजे से स्टेडियम में ट्रायल शुरू होगा। इसमें पुलिस, सेना, परिषद, बोर्ड, पंचायत और निगमों को छोड़कर अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी का चयन एक ही खेल के लिए होगा। यदि कोई खिलाड़ी दूसरे खेल में विशिष्ट स्तर रखता है तो अधिकतम दो खेलों के लिए ही चयनित किया जाएगा। जिले में प्रदर्शन के आधार पर चयनित खिलाड़ी 12 मार्च को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून और परेड ग्राउंड देहरादून में होने वाले राज्य स्तरीय चयन/ट्रायल में शामिल होंगे। ट्रायल में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को आधार कार्ड की प्रति, आरटीपीसीआर रिपोर्ट, वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र की प्रति, कार्मिक की आईडी, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और अपने कार्यालयाध्यक्ष का अनुमति प्रमाणपत्र लाना अनिवार्य होगा।