DevBhoomi Insider Desk • Fri, 4 Oct 2024 11:21 am IST
अस्पताल भेजने के लिए डंडी कंडी का किया इंतजाम, सड़क पर पहुंचने से पहले ही शख्स ने तोड़ दम
उत्तरकाशी: भटवाड़ी विकासखंड के मल्ला ग्राम पंचायत का राजस्व गांव सुपारका आज तक सड़क से नहीं जुड़ पाया है. जिसका खामियाजा ग्रामीणों को जान गंवाकर भुगतना पड़ रहा है. बीते बुधवार को भी एक शख्स की तबीयत खराब हो गई. ऐसे में ग्रामीणों उसे सड़क तक लाने, फिर अस्पताल भेजने के लिए डंडी कंडी का इंतजाम किया. इसके बाद उसे लादकर अस्पताल की ओर निकले, लेकिन शख्स ने सड़क तक पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया. इससे ग्रामीणों में भारी रोष है. उन्होंने शासन-प्रशासन से जल्द ही गांव को सड़क से जोड़ने की मांग की है.