DevBhoomi Insider Desk • Thu, 11 Nov 2021 2:19 pm IST
अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हुए गणेश गोदियाल, खुद देनी पड़ी सफाई
शहर में आयोजित कांग्रेस की इस शंखनाद संकल्प रैली में वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल और सैकड़ों कार्यकर्ता और आम जनता भी शामिल होंगे. वहीं इस सब के बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के तबीयत खराब होने की चर्चाएं सोशल मीडिया पर तैर रही थीं, जिस पर उन्होंने खुद आगे आकर सफाई दी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के स्वास्थ्य खराब होने की चर्चा पर खुद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने विराम लगाते हुए कहा की वह अब पूरी तरह से फिट हैं. उन्होंने कहा कि देर रात उनकी थोड़ी सी तबीयत खराब हुई थी, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया में तेजी से फैल गई थी. गणेश गोदियाल का कहना है कि उनको कुछ महीने पहले कोविड हुआ था, जिसके बाद उनको अक्सर सांस लेने में दिक्कत होती है.